hajipur news. पौरा मदन सिंह के चंवर से दो दिनों में दो अज्ञात शव बरामद
शव के गलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
सराय. सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह गांव स्थित चंवर में लगातार दूसरे दिन रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. चंवर में दूसरे दिन भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार, एसआइ रुदल यादव के साथ पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से चंवर के पानी में उपलाते एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़े-गले हालत में बाहर निकला गया. शव के गलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
मालूम हो कि शनिवार की दोपहर भी पौरा मदन सिंह गांव स्थित चंवर से एक व्यक्ति की शव बरामद किया गया था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. शव पानी में कई दिनों पानी में होने के कारण फुल जाने से उसकी भी पहचान नहीं हो सकी थी. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया था.चंवर से दूसरे दिन शव मिलने के बाद चंवर की तलाशी की मांग
पौरा मदन सिंह गांव स्थित चंवर में दूसरे दिन भी शव मिलने की सूचना आसपास के इलाकों में फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों कहना था बरामद दोनों शव आसपास के इलाकों का नहीं है. आसपास के इलाकों में किसी के गुम होने की सूचना नहीं है. ऐसा लगता है कि दोनों की किसी अन्य जगह पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को चंवर में फेंका गया है. शव पानी में फुल जाने के कारण पानी केऊपर आया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि नाव के सहयोग से चंवर में सघन तलाशी अभियान चलाया जाये.क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि चंवर से एक व्यक्ति का शव सड़े-गले हालत में पाया गया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शनिवार को भी इस चंवर से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था. पुलिस दोनों शव की पहचान के साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
