hajipur news. दो शहजादे घुसपैठियों के सहारे सरकार बनाना चाहते हैं : जेपी नड्डा

शहर के हथसारगंज स्थित एक सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया

By Shashi Kant Kumar | October 24, 2025 11:10 PM

हाजीपुर. शहर के हथसारगंज स्थित एक सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. इन्होंने कहा कि भारत ने 100 देशों को कोरोना वैक्सीन दी और सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे, आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिली. नल-जल, उज्ज्वला और सड़क योजनाओं से गांव-गांव में विकास पहुंचा है. इन्होंने बताया कि बिहार में पांच नए एयरपोर्ट बन रहे हैं. अगली बार आने पर 10 एयरपोर्ट पर काम होगा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से 75 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा. नड्डा ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि आज भी वही अपराध की राजनीति कर रहे हैं, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देना इसका उदाहरण है. इन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दो शहजादे घुसपैठियों के सहारे सरकार बनाना चाहते हैं, जनता इन्हें सबक सिखायेगी. इन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विश्व का मार्गदर्शक बन रहा है. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयुख एनडीए के हाजीपुर विधानसभा के प्रत्याशी अवधेश सिंह, राघोपुर के प्रत्याशी सतीश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जद यू जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, लोजपा आर के अरविंद पासवान, अवधेश सिंह, रालोमा एवं हम के पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी मनोज गौतम, डॉ ज्योति, हाजीपुर विधानसभा के विस्तारक भागीरथ चौधरी, बच्ची मिश्रा, प्रियदर्शनी दुबे, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रंजीत बाबुल ,समेत कई नेता और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है