Hajipur News : अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

लालगंज में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने कारतूस और कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 3, 2025 11:01 PM

लालगंज नगर.

लालगंज में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने कारतूस और कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा जानकारी दी गयी है कि सोमवार की रात पुलिस को एसटीएफ के माध्यम से सूचना मिली थी कि रौदीपोखर गांव के समीप लंगड़ा चौक स्थित आम के बगीचे में कुछ बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ एकत्रित हुए हैं. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंची. पुलिस वाहन को देखकर सभी भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से दो बदमाश को पकड़ा गया. एक बदमाश भागने में सफल रहा. पकड़ा गया बदमाश रौशन राम और नजरे आलम बताया गया. इस संबंध में पकड़े गये बदमाश की तलाशी लेने पर दोनों के कमर से एक-एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया. बरामद कट्टा एवं कारतूस के संबंध में वैध कागजात की मांग की गयी तो, कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य एकत्रित हुए थे. इस संदर्भ में लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर फरार अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली गयी है.

उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है