hajipur news. लाेगों को झांसा दे कार्ड हेराफेरी कर खाते से पैसा उड़ाने वाले दो बदमाश धराये

जीआरपी ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से दोनों को किया गिरफ्तार, दाेनों ठग दिल्ली के रहने वाले बताये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:25 PM

हाजीपुर. जीआरपी ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सघन जांच के दौरान दो ठग को गिरफ्तार किया है. दाेनों ठग दिल्ली के रहने वाले बताये गये हैं. पुलिस इस मामले में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सघन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकाें को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान दिल्ली निवासी मो आमीर तथा मो मेराज के रूप में हुई है. स्वीकारोक्ति बयान में दोनों ने बताया कि वह लोगों को थैला में रखे पैसा दिखा कर अकाउंट पर ट्रांसफर करने की बात करता था. लोगों को पैसा दिखा कर झांसे में लेने के बाद उसे एटीएम में ले जाकर पैसा चेक करने की बात कर आसपास के एटीएम में लेकर जाते थे. अमाउंट चेक करने बहाने सीक्रेट पिन नंबर पता कर लेते थे. उसके बाद कार्ड हेराफेरी कर खाते से पैसा उड़ा लेते थे. बताया गया कि सख्ती से पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि एक थैला में कचरा व अन्य सामान के ऊपर दो पांच सौ का नोट रख कर वह यात्रियों को अधिक पैसा रहने की बात बताकर सामान देखने के लिए कहता था तथा उसकी सामान लेकर फरार हो जाता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ठगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है