hajipur news. सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
आरोपितों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस एवं लूट का मोबाइल बरामद
हाजीपुर. सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये लोगों के पास से तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एक लूट का मोबाइल बरामद किया गया है. बदमाशों में मंजन कुमार उर्फ रिपु सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी कला पूर्वी और गौरव कुमार मुजफ्फरपुर जिला के नयाटोला दिग्घी कला पूर्वी का रहने वाला है.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियाकर्मियों को बताया कि बीते चार अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के राय नगर चौक स्थित पचकुरवा गाछी के समीप बाइक सवार दो युवकों से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 12 हजार चार सौ रुपए और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे. बदमाशों ने घटना को तब अंजाम दिया था जब बाइक सवार अपने साथी के साथ बाइक से पटना जा रहा था. घटना को लेकर मुजफ्फरपुर जिला के फकुली थाना क्षेत्र निवासी रोहित कुमार ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद लूट की घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ- 1 सुबोध कुमार के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया था.घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान मोबाइल सर्विंलास, सीसीटीवी फुटेज, सहित अन्य तकनीकी के आधार पर घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान पकड़े गये बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल , दो जिंदा कारतूस और एक लूटी गयी मोबाइल बरामद किया गया. दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो इन्होने सदर थाना क्षेत्र के राय नगर चौक स्थित पचकुरवा गाछी के समीप बाइक सवार युवकों से हुई लूट की घटना में अपनी संंलिप्तता स्वीकार की. साथ ही जिस पिस्टल से घटना को अंजाम दिया गया था. वह पिस्टल जिससे खरीदा गया था, उसका भी खुलास किया है.
बतायी जगहों पर ग्राहकों के पहुंचने पर करते थे लूट
सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि जब पकड़े गए बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों से पिस्टल के बल पर लूटपाट करते थे. एसडीपीओ ने बताया कि सोशल मीडिया पर मोबाइल सहित अन्य समान बेचने के नाम पर ऐड देते थे. सोशल मीडिया पर ऐड देख कर जब लोग इन लोगों से बात करते थे, तो ये लोग लोगों को अपनी बताई हुई जगह पर बुलाते थे. उसके बाद पिस्टल के बल पर उसके साथ लूटपाट करते थे. साथ ही पिस्टल के बल उन लोगों से पे-फोन से खाते में रुपये ट्रांजेक्शन भी कराते थे. घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो जाते थे. पकड़े गये बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी खुलासा किया गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
