hajipur news. सीएनजी ऑटोे एवं इ-रिक्शा की टक्कर में दो घायल

सहदेई थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर आंबेडकर चौक से अन्धड़ाबड़ चौक जाने वाली सड़क में सरायधनेश के निकट हुई घटना

By Shashi Kant Kumar | May 5, 2025 11:08 PM

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर आंबेडकर चौक से अन्धड़ाबड़ चौक जाने वाली सड़क में सरायधनेश के निकट सीएनजी टेंपो एवं ई रिक्शा के बीच हुई टक्कर में जीविका बीपीएम सहित दो व्यक्ति जख्मी हो गया दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई में लाया गया घटना को लेकर बताया गया कि मुरौवतपुर अम्बेडकर चौक से अन्धड़ाबड़ चौक जाने वाली सड़क में सरायधनेश चन्द्रवंशी चौक के निकट अन्धड़ाबड़ चौक की ओर से आ रही ई रिक्सा एवं बरियारपुर की ओर से आ रही सीएनजी टेम्पो के बीच टक्कर हो गई इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार सहदेई प्रखंड जीविका के बीपीएम रवि रंजन एवं टेंपो पर बैठा व्यक्ति मिथिलेश राय जख्मी हो गये बताया गया कि मिथिलेश राय सीएनजी टेंपो से बरियारपुर से जंदाहा अपने किसी रिश्तेदार के यहां अपने परिवार के साथ जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हु इस घटना में ई-रिक्शा और सीएनजी टेंपो दोनों क्षतिग्रस्त भी हुआ है़ हालांकि ग्रामीणों दोनों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई में भर्ती करवाया जहां दोनों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया जानकारी के अनुसार बता दे कि आय दिन इ- रिक्शा से घटना हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन बेखबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है