शार्ट सर्किट से दो घरों में लगी आग

राघोपुर प्रखंड अंतर्गत रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के परोहा एवं जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर लंका टोला वार्ड नंबर 12 में आग लगने से दो घर और एक भुसौल जल गया. परोहा निवासी समाजसेवी अर्जुन कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से रुदल राय के घर में बीते रात्रि आग लग गयी.

By DEEPAK MISHRA | January 9, 2026 10:42 PM

दमकल की मदद से पाया गया आग पर काबू राघोपुर. राघोपुर प्रखंड अंतर्गत रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत के परोहा एवं जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर लंका टोला वार्ड नंबर 12 में आग लगने से दो घर और एक भुसौल जल गया. परोहा निवासी समाजसेवी अर्जुन कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से रुदल राय के घर में बीते रात्रि आग लग गयी. घर में रखा चौकी, बर्तन, कपड़ा, साड़ी, कंबल, जेवर, नगद रुपये, राशन का सामान जल गया. दूसरी ओर शिवनगर लंका टोला निवासी राम सिंगार सिंह ने बताया कि अचानक राम प्रवेश राय के घर में आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते बगल के विंदेश्वर राय के भुसौल को अपनी चपेट में ले लिया. घर में रखा सारा सामान एवं भूसा जल गया. घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थाना के दमकल कर्मियों को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल गया. लावारिस हालत में लगी बाइक पुलिस ने की बरामद लालगंज. करताहा थाना क्षेत्र के नामीडीह से करताहा जाने वाले रास्ते के रेलवे गुमटी के समीप लावारिस हालत में लगी एक बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. लावारिस हालत में बाइक होने की सूचना स्थानीय लोगों ने करताहा थाना को दी थी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद, जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर लावारिस स्प्लेंडर बाइक को थाना ले गये. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक का पता कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है