रक्तदान के लिये हर महीने का जारी किया गया कैलेंडर
जिला स्वास्थ्य समिति ने वर्ष 2026 के लिए मिशन जिंदगी अभियान का आगाज कर दिया है. डीएम सह समिति की अध्यक्ष वर्षा सिंह और सिविल सर्जन द्वारा जारी इस अभियान का उद्देश्य जिले के ब्लड बैंक को इतना समृद्ध बनाना है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती माताओं और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को रक्त के लिए दर-दर न भटकना पड़े.
हाजीपुर. जिला स्वास्थ्य समिति ने वर्ष 2026 के लिए मिशन जिंदगी अभियान का आगाज कर दिया है. डीएम सह समिति की अध्यक्ष वर्षा सिंह और सिविल सर्जन द्वारा जारी इस अभियान का उद्देश्य जिले के ब्लड बैंक को इतना समृद्ध बनाना है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, गर्भवती माताओं और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को रक्त के लिए दर-दर न भटकना पड़े. डीपीएम डॉ कुमार मनोज ने बताया कि इस बार प्रशासन ने लक्ष्य बड़ा रखा है. प्रत्येक शिविर में कम से कम 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए जमीनी स्तर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदी घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और लोगों को रक्तदान के महादान के लिए प्रेरित करेंगी. उत्साह बढ़ाने के लिए सर्वाधिक रक्त संग्रह करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मानित भी किया जाएगा. एकजुट प्रयास, सफल अभियान इस महाभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, स्थानीय पत्रकार और एनजीओ को भी जोड़ा गया है. शिविर से एक सप्ताह पूर्व विशेष बैठकें आयोजित कर रणनीति तैयार की जायेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य का हिस्सा बन सकें. वर्ष 2025: जन्दाहा ने बनाया था जन भागीदारी का इतिहास बीता वर्ष (2025) वैशाली के लिए उत्साहजनक रहा था, जहां कुल 318 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इसमें जन्दाहा प्रखंड ने रिकॉर्ड 111 यूनिट के साथ पहला स्थान प्राप्त कर एक मिसाल पेश की थी. चेहराकला (22 यूनिट) और भगवानपुर (21 यूनिट) भी अग्रणी रहे थे. इस वर्ष प्रशासन को उम्मीद है कि ये सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और जन-भागीदारी का नया इतिहास रचा जाएगा. वर्ष 2026 का सेवा कैलेंडर, – भगवानपुर – 31 जनवरी को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा – बिदुपुर में 21 फरवरी – चेहराकला में 14 मार्च – देसरी में 18 अप्रैल – गोरौल में 09 मई – विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल हाजीपुर में 14 जून और जंदाहा में 20 जून को, – लालगंज में 25 जुलाई – महनार में 22 अगस्त – महुआ में 19 सितंबर और पटेढ़ी बेलसर में 26 सितंबर को – पातेपुर में 10 अक्टूबर और राघोपुर में 31 अक्टूबर को – राजापाकर 07 नवंबर के एवं सहदेई बुजुर्ग में 28 नवंबर को – वैशाली में 12 दिसंबर को और सदर अस्पताल हाजीपुर में 15 दिसंबर को रक्तदान शिविरों किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
