नकली किताब छापने के प्रेस का भंडाफोड़

औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चक धनौती स्थित किताब छापने वाली एक कंपनी में पुलिस ने छापेमारी कर नकली किताब छापने का 200 प्लेट बरामद किया है. इस दौरान कंपनी से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस कंपनी से करीब 200 प्लेट, कुछ प्रिंटेड किताब एवं अन्य सामान बरामद किया है.

By DEEPAK MISHRA | January 9, 2026 10:56 PM

हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चक धनौती स्थित किताब छापने वाली एक कंपनी में पुलिस ने छापेमारी कर नकली किताब छापने का 200 प्लेट बरामद किया है. इस दौरान कंपनी से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस कंपनी से करीब 200 प्लेट, कुछ प्रिंटेड किताब एवं अन्य सामान बरामद किया है. बरामद प्लेट को थाना पर लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में बताया जाता है कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में भारती भवन प्रकाशन की नकली किताब छाप कर उसे सप्लाइ करने का प्लान था. बताया गया है कि प्लेट से करीब करोड़ किताब छाप कर मार्केट में सप्लाइ की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. उक्त कार्रवाई औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम में करीब 2 घंटे तक की गयी. कार्रवाई के दौरान कंपनी से 200 प्लेट बरामद कर पुलिस थाने पर ले आयी. इस कार्रवाई के बारे में थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्र में एक किताब की फैक्ट्री में तलाशी ली गयी. फैक्ट्री से किताब छापने के करीब 200 प्लेट बरामद किया गया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है