किराना दुकानदार से लूटपाट
सदर थाना क्षेत्र के प्राणपुर बेरई गांव में गुरूवार की रात किराना दुकानदार से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर तीस हजार रुपये एवं सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए.
हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के प्राणपुर बेरई गांव में गुरूवार की रात किराना दुकानदार से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर तीस हजार रुपये एवं सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए. घटना को लेकर सदर थाना क्षेत्र के प्राणपुर बेरई गांव निवासी रंजन कुमार ने सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दिये गये आवेदन में रंजन कुमार ने बताया कि वह रात में अपनी दुकान के बाहर आग सेक रहे थे. इसी दौरान तीन बाइक पर सात बदमाश पहुंचे थे. सभी लोग अपना चेहरा ढंका रखा था. जहां पांच बदमाश दुकान के अंदर आ गये. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता दो बदमाश ने दुकानदार पर पिस्टल तान दिया और दुकानदार को घर के अंदर ले गए. इस दौरान दुकान के गल्ले में रखा 34 हजार रूपये, पत्नी का मंगल सूत्र , कान का झुमका, बक्सा में रखा आठ हजार रुपये और दुकानदार के गले से हनुमान का लॉकेट लेकर फरार हो गये. दुकानदार के शोर मचाने की आवाज सुन जबतक गांव के लोग जुटते बाइक सवार सभी बदमाश मौके से फरार हा चुके थे. आपसी विवाद में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल महनार. महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर उत्तरी वार्ड संख्या एक में आपसी विवाद के दौरान मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मंजू देवी और उनके पुत्र पंकज पांडेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया. जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान पड़ोसी चंदन पांडेय, उनके पिता शत्रुघ्न पांडेय और पत्नी कंचन देवी ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया. इस दौरान मंजू देवी के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि पंकज पांडेय भी जख्मी हुए. घायल पंकज पांडेय ने महनार थाना में पड़ोसियों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
