hajipur news. शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर जले

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर करारी पंचायत वार्ड नंबर 14 रहरीया टोला में हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | October 22, 2025 10:09 PM

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर करारी पंचायत वार्ड नंबर 14 रहरीया टोला में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से दो घर जल गया. आगलगी की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. घर वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जुड़ावनपुर थाना की पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा सामान जल गया. घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवार के लोगों पर रोते-रोते बुरा हाल है. अब खुले आसमान में जीने की चिंता सता रही है. इस घटना में चौकी बर्तन,कपड़ा ,आभूषण नगद, रुपया,कुर्सी ,टेबल खटिया ,बक्सा, आधार कार्ड वोटर कार्ड ,बैंक का पासबुक, राशन कार्ड ,पैन कार्ड ,आवश्यक कागजात, बच्चों की किताब, 50 मन भूसा आदि सामान जलकर राख हो गए. इस घटना में सीता देवी, पति रामजी पासवान एवं नीतीश पासवान, पिता रामजन्म पासवान की घर जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है