hajipur news. देवचंद कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने किया

By Shashi Kant Kumar | November 27, 2025 10:50 PM

हाजीपुर. देवचंद महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ का शुभारंभ हुआ. दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने किया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की खेलकूद के महत्व पर विस्तार से जानकारी दिया और बताया की व्यक्तित्व निर्माण में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के मध्य लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, कैरम तथा शतरंज की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं. प्रतिभागियों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ सभी खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रेफरी वैभव कुमार सिंह की देखरेख में सभी प्रतियोगिताएं हुईं. दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में क्रीड़ा समिति के सदस्य, महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है