hajipur news. हाजीपुर स्टेशन पर आर्मी स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतरी

इस दौरान लगभग दो घंटे तक हाजीपुर स्टेशन की दूसरी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही, जिससे दो सवारी गाड़ी एक घंटे प्रभावित रही

By SHEKHAR SHUKLA | November 8, 2025 6:49 PM

हाजीपुर. हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खंड के रामाशीष चौक ओवरब्रिज के समीप शनिवार की दोपहर स्टेशन पर आर्मी स्पेशल ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतरी गयी. डिरेल होने की सूचना अधिकारियों को मिलते ही मौके पर रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे और परिचालन बहाल करने के काम में जुट गये. मिली जानकारी के अनुसार आर्मी स्पेशल खाली ट्रेन तिनसुकिया से झांसी जा रही थी. इसी दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के रामाशीष चौक ओवरब्रिज के समीप दोपहर में दो नंबर लाइन पर अचानक दो बोगी पटरी से उतर गयी. आर्मी स्पेशल ट्रेन की दो बोगी डिरेल होने की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक सहित रेलवे के कई अधिकारी पर पहुंचे. पटरी से उतरी दोनों बोगी को काट कर हटाया गया. जिसके बाद ट्रेन का परिचालन बहाल किया गया. इस दौरान लगभग दो घंटे तक हाजीपुर स्टेशन की दूसरी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही, जिससे दो सवारी गाड़ी एक घंटे प्रभावित रही. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रामाशीष चौक ओवरब्रिज के समीप आर्मी स्पेशल अनलोड ट्रेन की दो बोगी दो नंबर लाइन पर अचानक पटरी से उतर गयी थी. पटरी से उतरे दोनों बोगी को काट कर हटाया गया. जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ाया गया. इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेन प्रभावित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है