Hajipur News : महुआ में दो ऑटो चालकों के बीच सड़क पर मारपीट, राहगीरों में दहशत

महुआ महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर रोड में किसी बात को लेकर दो ऑटो चालक आपस में भिड़ गये. इस दौरान बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. इस कारण कुछ देर के लिए सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. इस दौरान स्थानीय लोग मूकदर्शक बने रहे. बाद में पुलिस के पहुंचते देख दोनों चालक फरार हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 20, 2025 7:00 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर रोड में किसी बात को लेकर दो ऑटो चालक आपस में भिड़ गये. इस दौरान बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. इस कारण कुछ देर के लिए सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गयी. इस दौरान स्थानीय लोग मूकदर्शक बने रहे. बाद में पुलिस के पहुंचते देख दोनों चालक फरार हो गये. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात नौ बजे के करीब बाजार के पातेपुर रोड में दो ऑटो चालक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. लात-घूसे के बाद ऑटो में रखे डंडे से मारपीट होने लगी. काफी देर तक सड़क रणक्षेत्र में तब्दील रही. मालूम हो कि उक्त मार्ग पर ऑटो चालकों द्वारा न सिर्फ आपस में, बल्कि यात्रियों तथा आम लोगों के साथ भी मारपीट की जाती है. सड़क पर ही ऑटो खड़ा करने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. स्थानीय डाॅ उदयशंकर कुमार, केडी सिंह, विनोद सिंह, राजीव कुमार झा, दयानंद सिंह, अभिषेक राठौर, विक्की कानू, मनोज जायसवाल, अरुण गुप्ता के साथ अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन से सड़क से अतिक्रमण खाली कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है