hajipur news. डायल 112 की हिरासत से फरार हुए दो आरोपित

लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव का मामला, शुक्रवार को महिला पति के डर से बच्चों के साथ अपने चचेरे भाई मनोज सहनी के घर में जाकर सो गयी, जिसके बाद उसके पति ने अपने ही घर में चोरी की

By Shashi Kant Kumar | June 7, 2025 10:40 PM

लालगंज नगर. अपने ही ससुराल में रह रहे पति ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पत्नी ने अपने आरोपित पति और उसके एक साथी को चोरी के आरोप में पड़ोसियों की मदद से पकड़कर 112 की पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. ताज्जुब तो तब हो गया जब पुलिस के हवाले करने के बाद भी दोनों आरोपित लालगंज थाना से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपित को खोजने में जुटी है. जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी अनिता देवी अपने पति अरविंद कुमार सहनी के हरकतों से अजीज होकर अपना ससुराल छोड़ रेपुरा स्थित मायके में ही रहने लगी थी. लेकिन उसका पति रेपुरा पहुंचकर नशा सेवन कर पत्नी के साथ मारपीट करता था. बीते शुक्रवार को महिला पति के डर से बच्चों के साथ अपने चचेरे भाई मनोज सहनी के घर में जाकर सो गयी. आरोप लगाया है कि सुबह में जब वह अपने घर पर आई तो देखी कि उसके घर का सारा समान बिखरा है. घर से करीब पांच हजार रुपया नगद, जेवरात एवं दो क्विंटल गेहूं गायब है. महिला के चीखने -चिल्लाने पर आस- पास के लोग जुट गये. सभी चोरी के सामानों की खोजबीन में जुट गये. पड़ोस के सुरेश सहनी के पुत्र दीपक कुमार के घर से गेहूं बरामद हुआ. घटना के बारे में बताया गया कि पति अपने एक अन्य सहयोगी अखिलेश सहनी के साथ मिलकर घर में चोरी कर सामान को दीपक सहनी के घर में छुपाकर रखा था. इसके बाद डायल 112 कि पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला के पति और उसके सहयोगी को लेकर पूछताछ के लिए लालगंज थाना पहुंची. लेकिन वहां पहुंचने के बाद दोनों आरोपित फरार हो गया. आरोपित को फरार होने के बाद पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है. मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि इस संबंध कोई जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है