hajipur news. डिलीवरी बॉय से लूट के दो आरोपित गिरफ्तार

बदमाशों में अर्जुन कुमार, सदर थाना क्षेत्र के शुभई गांव निवासी राज कुमार राय का पुत्र है और सन्नी कुमार, काजीपुर थाना क्षेत्र के अररा गांव निवासी सुबोध राय का पुत्र है

By SHEKHAR SHUKLA | August 25, 2025 8:42 PM

हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के सवाजपुर गांव के समीप डिलीवरी बाय से हुई लूटपाट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही डिलीवरी बॉय से लूटी गयी तीन मोबाइल भी बरामद कर लिया गया. पकड़े गये बदमाशों में अर्जुन कुमार, सदर थाना क्षेत्र के शुभई गांव निवासी राज कुमार राय का पुत्र है और सन्नी कुमार, काजीपुर थाना क्षेत्र के अररा गांव निवासी सुबोध राय का पुत्र है.

इस संंबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 21 अगस्त को काजीपुर थाना क्षेत्र के सवाजपुर गांव के समीप डिलिवरी के दौरान बदमाश डिलीवरी बॉय को मारपीट कर उसके पास से तीन मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे. घटना को लेकर काजीपुर में थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डिलीवरी बॉय रोहित कुमार ने मामला दर्ज कराया था. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में काजीपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार और एसटीएफ की टीम के साथ एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच के दौरान घटना में शामिल एक आरोपित अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपित अर्जुन कुमार महुआ मोड़ स्थित फ्लिपकार्ट में डिलिवरी बॉय का काम करता है. उससे जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर उसके दूसरे साथी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटी गयी तीन मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.

बहन के फोन से किया था ऑर्डर

एसडीपीओ ने बताया कि अर्जुन ने बहन के फोन से फ्लिपकार्ट से दो मोबाइल फोन का ऑडर दिया था. फोन डिलिवरी के लिए जब डिलिवरी बॉय ने अर्जुन को फोन किया, तो उसने डिलिवरी बॉय को काजीपुर थाना क्षेत्र के सवाजपुर के समीप डिलीवरी के लिए बुलाया था. जैसे ही डिलीवरी बॉय वहां पहंच अर्जुन अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके पास से तीन मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया था. दोनों से पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है, वहीं उसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है