hajipur news. 933 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक व कार जब्त

पुलिस के आने की आहट पर शराब तस्कर ट्रक और कार छोड़कर भाग गये

By Shashi Kant Kumar | September 19, 2025 10:44 PM

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के अगरैल गांव के पास से पुलिस ने अहले सुबह अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक और कार जब्त किया है. बताया जाता है कि बलिगांव थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर ट्रक पर से शराब कार में अनलोड कर रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष ने अहले सुबह में अगरैल में जाकर छापामारी की. पुलिस के आने की आहट पर शराब तस्कर ट्रक और कार छोड़कर भाग गये. जब पुलिस उस स्थान पर पहुंचती है तो ट्रक और कार में शराब की बोतलें मिली. बताया जाता है कि ट्रक से शराब बोरे में रखकर कार में लोड किया जा रहा था. ट्रक और कार से सभी ब्रांडों की 933 बोतलें बरामद हुई. जिसकी मात्रा लगभग 554 लीटर पाई गई है. शराब की बोतलें हरियाणा की निर्मित हैं. इस मामले में पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस इस मामले में शराब तस्करों की पहचान और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है