hajipur news. दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

जिले के सभी प्रखंडों में सामान्य शिक्षकों का 40 सदस्यीय बैच बनाकर तीन दिवसीय गैर आवासीय समावेशी प्रशिक्षण शुरू किया गया

By RATNESH KUMAR SHARMA | September 3, 2025 5:50 PM

हाजीपुर. दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार से सामान्य शिक्षकों का समावेशी प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक और समग्र शिक्षा) संतोष कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में सामान्य शिक्षकों का 40 सदस्यीय बैच बनाकर तीन दिवसीय गैर आवासीय समावेशी प्रशिक्षण शुरू किया गया है. प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों के मनोवैज्ञानिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, समावेशी संसाधन और उपस्कर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. समावेशी शिक्षा के जिला कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार और साधनसेवी मिथिलेश कुमार ने बताया कि समावेशी शिक्षा के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर सभी प्रखंडों में सामान्य शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है