hajipur news. राजस्व महाअभियान को लेकर कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

राजस्व महाअभियान की शुरुआत 16 अगस्त से किया जायेगा, जो 20 सितंबर तक चलेगा

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 8, 2025 6:35 PM

महनार. राजस्व महाअभियान प्रारंभ करने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार महनार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाअभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने की. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि राजस्व महाअभियान की शुरुआत 16 अगस्त से किया जायेगा, जो 20 सितंबर तक चलेगा. इस महाअभियान के तहत राजस्व अधिकारी व कर्मी लोगों के घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी का वितरण करेंगे तथा उसमें त्रुटि होने पर उसका निष्पादन करेंगे. राजस्व से जुड़ी जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि यह अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो जायेगा तो, जमीन संबंधी समस्याएं काफी हद तक दूर हो जायेगी. प्रशिक्षण में महाअभियान से संबंधित सभी कर्मियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया. कार्यक्रम में सीओ, राजस्व अधिकारी पूजा राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है