Hajipur News : टीकाकरण की सफलता के लिए दी गयी ट्रेनिंग

टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चयनित गांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेढ़ी बेलसर के सभा कक्ष में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ कामनी प्रसाद की अध्यक्षता में प्रशिक्षित किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 13, 2025 11:21 PM

हाजीपुर. टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चयनित गांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेढ़ी बेलसर के सभा कक्ष में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ कामनी प्रसाद की अध्यक्षता में प्रशिक्षित किया गया. ज्ञात हो की पीसीआइ-गांवी परियोजना अंतर्गत प्रखंड के दस गांवों को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सह जिला समन्वयक वैशाली दीपक कुमार एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मुकेश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों को बातचीत करने के प्रभावी तरीके, टीकाकरण सारणी, संचार सामग्री का उपयोग करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ ही बताया गया कि टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चयनित गांव में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के द्वारा ट्रांजिट वाक तथा सामाजिक मानचित्रण किया जायेगा तथा गांव के टीकाकरण की योजना तैयार की जायेगी, जिसमें समुदाय की सहभागिता होगी और लोग अन्य सरकारी योजनाओं की तरह टीकाकरण का लाभ लेने के लिए आगे आयेंगे तथा कार्यक्रम में सहयोग करेंगे. इससे गांव के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकेगा, जो सरकार द्वारा तय किये गये लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग प्रदान करेगा. कार्यक्रम में यूनिसेफ की एसएमसी मधुमिता कुमारी, प्रखंड समन्वयक मो फिरोज आलम उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है