Hajipur News : होली की खरीदारी को लेकर जुट रही भीड़ से चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था

होली के मद्देनजर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कचहरी रोड, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, राजेंद्र चौक और गांधी चौक सहित प्रमुख बाजारों में दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 11, 2025 10:28 PM

हाजीपुर. होली के मद्देनजर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कचहरी रोड, सिनेमा रोड, गुदरी बाजार, राजेंद्र चौक और गांधी चौक सहित प्रमुख बाजारों में दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग और ऑटो-ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात बाधित रहा. मंगलवार को सिनेमा रोड और गुदरी बाजार में लोगों को बाइक लेकर निकलना भी मुश्किल हो गया. शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम के बावजूद त्योहारी सीजन में पुलिस की मौजूदगी नदारद रही. जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर अधिकांश ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गांधी सेतु और हाईवे पर तैनात कर दिया गया है, जिससे शहर के चौक-चौराहों पर यातायात नियंत्रण की स्थिति बिगड़ गयी है. एसपी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी डायल 112 और पेट्रोलिंग टीम को दी थी, लेकिन रामाशीष चौक, स्टेशन चौक, अनवरपुर चौक, यादव चौक, राजेंद्र चौक, त्रिमूर्ति चौक और जौहरी बाजार में लगातार जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान कहीं भी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी नजर नहीं आयी. ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस को हाईवे और प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है. पुलिस बल को एकारा गुमटी, पुलिस लाइन, महुआ मोड़, रामाशीष चौक, बीएसएनएल गोलंबर, पासवान चौक, नया गंडक पुल, पुराना गंडक पुल और अंजानपीर चौक पर तैनात किया गया है. शहर के जाम से राहत दिलाने के लिए एक पेट्रोलिंग वैन को गश्त पर रखा गया है, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जाम हटाने का कार्य करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है