hajipur news. शहर में घंटों लगा रहा जाम, रेंगती रहीं गाड़ियां

सोमवार को राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, बुद्ध मूर्ति चौक, गांधी चौक व अस्पताल रोड हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था

By SHEKHAR SHUKLA | August 18, 2025 7:54 PM

हाजीपुर.

हाजीपुर शहर में इन दिनों जाम की समस्या आम समस्या बन चुकी है. प्रतिदिन शहरवासियों को जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. सोमवार को शहर में लगे भीषण जाम में लोग घंटों फंसे रहे. राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, बुद्ध मूर्ति चौक, गांधी चौक, अस्पताल रोड हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था. रुक-रुक कर शहर की सड़कों पर लगे जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजेंद्र चौक से गांधी चौक और राजेंद्र चौक से सुभाष चौक के बीच ऐसा जाम लगा कि रोड पर दो चक्के और चार चक्के वाहनों की लंबी कतार ही नजर आ रही थी. पैदल चल रहे राहगीरों को भी इस जाम के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. गांधी चौक से अस्पताल रोड के बीच लगी जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे. लोग अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इधर-उधर हाथ-पांव मारते नजर आ रहे थे. इस दौरान कही भी ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाते नहीं दिखी.

अतिक्रमण जाम का सबसे बड़ा कारण

स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम का प्रमुख कारण सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना है. वहीं, दूसरी ओर सड़क के दोनों किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. दुकानदार अपनी सामानों को फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं. बाजार में खरीदारी करने आये लोग अपनी-अपनी दोपहिया वाहनों को सड़कों के दोनों किनारे खड़ी कर खरीददारी करने में जुट जाते हैं. वहीं यदि चार पहिया वाहन गुदरी रोड, सुभाष चौक या गांधी चौक पर में प्रवेश कर जाय तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था कि नगर की सड़कों पर आये दिन लगने वाले जाम ने उन्हें परेशान कर रखा है.

सड़क का अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से शहर में जाम की समस्या और गंभीर हो गयी है. मगर प्रशासन की ओर से जाम की समस्या से निदान दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जाम में फंसे कचहरी रोड निवासी पंकज कुमार, विकास कुमार, विवेक कुमार, सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, बिरजू कुमार सोनी, सोनू कुमार आदि ने बताया कि रोज जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. लेकिन प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है. शहर में सड़क से लेकर चौक-चौराहों पर अतिक्रमण और वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. इस जाम की समस्या को देख कर भी प्रशासन अनदेखी कर रही है.

पार्किंग नहीं होने से लगता है जाम

शहर में पिछले कुछ सालों में वाहनों कि संख्या में काफी इजाफा हुआ है. जिसके कारण शहर में यातायात व्यवस्था पर काफी असर पर रहा है. वहीं, दूसरी ओर शहर में वाहनों के पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वाहन चालक चौक-चौराहों पर जिस प्रकार से वाहन खड़े किये जाते हैं, उससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. खासकर त्योहारों के दिन में शहर की स्थिति और भी खराब हो जाती है. एक तो पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. वहीं दूसरी ओर ठेले-खोमचे वालों का सड़क पर कब्जा रहता है, जिसके कारण लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने से शहर में अक्सर जाम की समस्या बन जाती है. वही शहर में वाहन पार्किंग स्थल नहीं होने से शहर में जाम लगती है. हालांकि जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के सभी चौक पर पुलिस जवान की तैनात की गयी है. वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग की समझ नहीं होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.

अजय मिश्रा

, थानाध्यक्ष, यातायात थाना, हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है