hajipur news. प्रतिबंधित मांस मिलने पर कारोबारी की झोपड़ी में लगायी आग, सिलिंडर फटने से कई घर जले

आग लगाये जाने की सूचना मिलने पर लालगंज, वैशाली और भगवानपुर थाने की पुलिस दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी

By GOPAL KUMAR ROY | November 8, 2025 7:49 PM

लालगंज नगर. प्रतिबंधित मांस के कारोबार से आक्रोशित लोगों ने लालगंज थाना क्षेत्र की रिखर पंचायत के मुबारक गांव में नट जाति के लोगों के घरों में आग लगा दी, जिससे तकरीबन एक दर्जन लोगों का घर जल गये. आग लगाये जाने की सूचना मिलने पर लालगंज, वैशाली और भगवानपुर थाने की पुलिस दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी.

चकमुबारक गांव में नट जाति के कुछ परिवार रहते हैं. इन पर चाेरी-छिपे प्रतिबंधित मांस के व्यापार का आरोप है. शनिवार को एक बाइक पर मांस लादकर एक व्यक्ति जा रहा था, जिसे वहां के कुछ युवकों ने देख लिया. लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो बाइक सवार युवक भागने लगा, युवकों ने खदेड़ा तो वह बाइक छोड़कर भाग निकला. जिसके बाद बाइक पर लदी बोरी की तलाशी ली और बोरी खोला तो देखा कि छोटे छोटे थैला में मांस भरा था. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बाइक में आग लगा दी. इस प्रकार प्रतिबंधित मांस का व्यापार करने की खबर चारों तरफ फैल गयी. काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी.

पुलिस के नहीं पहुंचने पर लगायी आग

लोगों ने लालगंज थाना को इसकी सूचना दी. काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने आरोपित नट के झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. घर वाले तो किसी तरह निकलकर भागे, लेकिन घर में रखे सारे सामान समेत घर जलकर राख हो गया. वहीं, घर में रखे तीन सिलेंडर फटने से आग लगभग एक दर्जन घरों में फैल गयी. आग की लपेटे काफी तेज हो गयी.

स्थानीय लोग भी काफी आक्रोशित हो गये, लोगों ने जब घर की तलाशी ली तो जले घर में भी मांस मिला. वही घटना की सूचना पर पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला ने पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस मामले में इन्होंने प्रशासन को निष्पक्ष जांच करने की बात कही. स्थानीय लोगों ने कहा कि मांस बेचने का काम काफी दिनों से चल रहा था. इसकी सूचना पूर्व में भी प्रशासन को दी गयी थी, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. यदि प्रशासन इस पर पहले कार्रवाई करती, तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दो तीन थाना की पुलिस और तीन दमकल को बुलाकर आग बुझाकर आग पर काबू पाया गया. वही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है