hajipur news. सेना के सम्मान में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के द्वारा किए गये शौर्य प्रदर्शन के सम्मान में गुरुवार को पातेपुर प्रखंड भाजपा के दो मंडल नगर मंडल एवं पूर्वी मंडल ने तिरंगा यात्रा निकाली
हाजीपुर. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के द्वारा किए गये शौर्य प्रदर्शन के सम्मान में गुरुवार को पातेपुर प्रखंड भाजपा के दो मंडल नगर मंडल एवं पूर्वी मंडल ने तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा बरडीहा पेट्रोल पंप परिसर से विधायक लखेंद्र पासवान के नेतृत्व में में निकाली गयी. बाइक से निकाली गई तिरंगा यात्रा बरडीहा पेट्रोल पंप से शुरू हुई, जो डभैच मंडईडीह, सैदपुर डुमरा, नीरपुर, वाजितपुर, आसमा सकरौली, अजीजपुर चांदे, अमठमा कपसरा, मरुई, मुसापुर, बकाढ़ कैजू, बहुआरा, कृष्णवाड़ा होते हुए मालपुर चौक होते हुए पूरे नगर मंडल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए संपन्न हुई. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के दौरान अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन किया है. जिसने न सिर्फ पाकिस्तान के अंदर लगभग 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के शिविर को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तान के एयरबेस को भी तबाह कर दिया. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, रामकुमार कुशवाहा, मुखिया मो. सज्जाद अहमद किदवई, शंभु कुमार राय, सुबोध कुमार मिश्रा, संतोष कुमार सुमन, कुन्दन कुमार, असगर अली, धनेश मिश्रा, अमरेश ठाकुर, रामनरेश झा, पैक्स अध्यक्ष मुरारी मिश्रा, मुखिया शंकर पासवान, अमरेश पासवान, मनीष कुमार यादव, कैलाश पासवान आदि के साथ ही भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
