hajipur news. चुनाव प्रेक्षक से शिकायत या सुझाव के लिए मिलने का समय निर्धारित

बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने वैशाली जिले में कुल 12 प्रेक्षकों की नियुक्ति की है

By Shashi Kant Kumar | November 1, 2025 10:39 PM

हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने वैशाली जिले में कुल 12 प्रेक्षकों की नियुक्ति की है. इनमें 8 सामान्य प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक और तीन व्यय प्रेक्षक शामिल हैं, जो जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. आयोग की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार वैशाली जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए गए प्रेक्षकों से अभ्यर्थी और निर्वाचन अभिकर्ता निर्धारित समय और स्थान पर मिल सकते हैं-

सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में अभिनव चन्द्रा को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. जिला अतिथि गृह हाजीपुर में सुबह 10 से 11 बजे के बीच मिल सकते हैं. संपर्क नंबर 8986428440 है. लालगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास कुन्दल को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. जिला अतिथि गृह हाजीपुर में सुबह 10 से 11 बजे के बीच मिल सकते हैं. संपर्क नंबर 8986428445 है.

वैशाली विधानसभा क्षेत्र में बलवंत सिंह को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. वैशाली अतिथि गृह में सुबह 9 से 10 बजे के बीच मिल सकते हैं. संपर्क नंबर 8986428451 है.

महुआ विधानसभा क्षेत्र में जे कीर्ति को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. जिला अतिथि गृह हाजीपुर में सुबह 10:30 से 11:30 बजे के बीच मिल सकते हैं. संपर्क नंबर 8986428453 है.

राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में जीवन बाबू के. को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. जिला अतिथि गृह हाजीपुर में सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच मिल सकते हैं. संपर्क नंबर 8986428458 है.

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में अजय गुप्ता को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. जिला अतिथि गृह हाजीपुर में सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच मिल सकते हैं. संपर्क नंबर 8986428461 है.

महनार विधानसभा क्षेत्र में आकाश दीप को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. जिला अतिथि गृह हाजीपुर में संध्या 05 से 06 बजे के बीच मिल सकते हैं. संपर्क नंबर 8986428462 है.

पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में आशीष चौहान को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. जिला अतिथि गृह हाजीपुर में सुबह 10 से 11 बजे के बीच मिल सकते हैं. संपर्क नंबर 8986428464 है.

पुलिस और व्यय प्रेक्षक भी तैनात

पुलिस प्रेक्षक के रूप में चैत्रा एन काे जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. इनसे जिला अतिथि गृह में सुबह 10 से 11 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है. संपर्क नंबर 8986428470 है.

चुनावी खर्च की निगरानी के लिए तीन व्यय प्रेक्षक नियुक्त

ब्रजेन्द्र चौधरी हाजीपुर, लालगंज, वैशाली और राघाेपुर विधानसभा क्षेत्रों में व्यय प्रेक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं. इनसे जिला अतिथि गृह में दोपहर 12 से 01 बजे मिला जा सकता है. संपर्क नंबर 9288169041 है.

रूपेश सुकुमारन, राजापाकर और महनार विधानसभा क्षेत्रों में व्यय प्रेक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इनसे जिला अतिथि गृह में सुबह 10 से 11 बजे मिला जा सकता है. संपर्क नंबर 9430583041 है.

आशुतोष शर्मा महुआ एवं पातेपुर विधानसभा क्षेत्रों में व्यय प्रेक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं. इनसे जिला अतिथि गृह में दोपहर 12 से 01 बजे मिला जा सकता है. संपर्क नंबर 7369029294 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है