hajipur news. नाला में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत

बिदुपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर सिंधिया गांव में बुधवार को नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी

By GOPAL KUMAR ROY | September 10, 2025 6:51 PM

बिदुपुर. थाना क्षेत्र के कमालपुर सिंधिया गांव में बुधवार को नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया एवं आसपास के लोग भी इस घटना से मर्माहत है. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी विकास राय का पुत्र के विक्रांत कुमार के रूप में रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नदी के सीढ़ी से नाला के पास उतर रहा था कि अचानक पैर फिसल गया और गंगा नदी से कनेक्ट हुए पानी से भरे नाले में गिर गया. बच्चे को गिरते देख परिजन जब तक पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाढ़ की पानी आ जाने से नदी से जुड़ने वाली नाला में पानी भरा रहता है.नाले में पानी अधिक भरे रहने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है