देसी शराब के साथ एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

तीसीऔता और पातेपुर थाने क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर 101 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार तीसीऔता बाजार के स्थित एक होटल व एक ताड़ी दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर 100 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

By DEEPAK MISHRA | October 13, 2025 10:38 PM

पातेपुर. तीसीऔता और पातेपुर थाने क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर 101 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार तीसीऔता बाजार के स्थित एक होटल व एक ताड़ी दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर 100 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर पातेपुर थाने की बरडीहा तुर्की गांव में पुलिस छापामारी कर एक महिला को डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दो हजार लीटर देसी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर दो हजार लीटर देसी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने छापेमारी कर पुरानी बाजार में एक ताड़ी दुकान से 120 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, छापेमारी के दौरान बिलंदपुर से शराब लदा पिकअप वैन जब्त किया है. वैन से 1840 लीटर देसी शराब बरामद की गयी, जबकि चालक भाग निकला. इसके साथ ही पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है