hajipur news. पिंडौता में आग से तीन घर जले

गृहस्वामी की आग की लपटों से नींद खुली, तो शोर मचाना शुरू किया

By Shashi Kant Kumar | September 27, 2025 11:00 PM

पातेपुर. तीसिऔता थाना क्षेत्र के पिंडौता गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई, जिससे तीन घर जलकर राख हो गए, वही घर में बंधे हुए चार बकरियां भी झुलसकर मर गई. जब देर रात घर में आग लगी, उस समय गांव वाले गहरी नींद में सो रहे थे. घर में सोए हुए गृहस्वामी को आग की लपट से नींद खुली तो शोर मचाना शुरू किया. गांव वाले पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इस बीच सरकारी दमकल से घंटों कोशिश की बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक तीन घर जलकर राख हो गए. घर वाले घर से कोई सामान नहीं निकाल पाए. किसी तरह घर के सदस्य जान बचा पाए. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव के हरेंद्र पासवान के घर से आग पकड़ा और गणेश पासवान,रमेश पासवान के घर को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना पर अंचलाधिकारी की ओर से अब तक कोई राहत नहीं मिल पाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है