hajipur news. चोरी की इ-रिक्शा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान तेरसिया मोड़ के समीप से एक चोरी की इ-रिक्शा के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
By Shashi Kant Kumar |
May 23, 2025 10:45 PM
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान तेरसिया मोड़ के समीप से एक चोरी की इ-रिक्शा के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तीनों आरोपित ई-रिक्शा चोरी कर उसे बेचने के लिए पहुंचे थे.
...
यह जानकारी शुक्रवार को एसपी कार्यालय द्वारा दी गई है. इस संबंध में बताया गया है कि गंगाब्रिज थाने की पुलिस संध्या गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान दीवानटोक जाने वाले रास्ते में 05 व्यक्ति ई-रिक्शा एवं मोटरसाइकिल के साथ खड़ा दिखाई दिये, जो पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे 03 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया एवं 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पकड़े गए व्यक्तियों से भागने का कारण पूछने पर बताया गया कि सभी लोगों ने पटना से ई-रिक्शा चोरी किये थे, जिसे बेचने के लिए यहां पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की गई ई-रिक्शा को बरामद किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज चौकी निवासी उत्तम चौधरी का पुत्र शंकर चौधरी, रवि चौधरी एवं डंका इमली लोहा गोदाम गायघाट निवासी मो. नसीम का पुत्र मो. आलम के रूप में हुई. तीनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं भागे हुए दो आरोपितों की पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है