hajipur news. देवघर के बैंक से हुई दो करोड़ रुपये की लूट में तीन आरोपित गिरफ्तार

लूटकांड के अनुसंधान के क्रम में झारखंड एसटीएफ को हाजीपुर के कुछ बदमाशों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद बिहार एसटीएफ की मदद से सदर थाना और नगर थाना इलाके में बुधवार की देर रात छापेमारी की गयी

By Shashi Kant Kumar | October 23, 2025 10:21 PM

हाजीपुर. झारखंड के देवघर जिले में एचडीएफसी बैंक से हुए करोड़ों रुपये की हुए लूट मामले में पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लाखों रुपये कैश बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपितों को भी हिरासत में ले लिया है. तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस कई और छापेमारी में जुट गयी है. इस संबंध में बताया जाता है कि झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में 22 सितंबर को सोमवार के दिन एचडीएफसी बैंक में दो करोड़ रुपये की लूट हुई थी. बुर्का और हेलमेट की आड़ में पहले दो लोग बैंक के अंदर प्रवेश किया और उसके बाद छह बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुए थे. जिसके बाद बैंक में उपस्थित सभी लोगों को बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने लगभग दो करोड़ रुपये का कैश और ज्वेलरी लूट लिया. दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर छापेमारी शुरु कर दी. इसके बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस मामले को एसटीएफ ने अपने हाथों ले लिया. लूटकांड के अनुसंधान के क्रम में झारखंड एसटीएफ को हाजीपुर के कुछ बदमाशों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद बिहार एसटीएफ की मदद से सदर थाना और नगर थाना इलाके में बुधवार की देर रात छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान तीन युवकों को एसटीएफ की टीम ने उठा लिया. छापेमारी के क्रम में ही पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक युवक घर से पुलिस ने रुपये से भरा एक बैग बरामद कर लिया. सूत्र बताते हैं कि बैग में लगभग पांच लाख रुपये बरामद किया गया है. पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद संभावना है कि एसटीएफ की टीम कई और जगहों पर भी छापेमारी कर सकती है और कुछ अन्य आरोपितों को उठा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है