hajipur news. विभाजन की त्रासदी से जुड़ी बातों को किया याद

सोनपुर मंडल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया गया

By SHEKHAR SHUKLA | August 14, 2025 7:51 PM

हाजीपुर. सोनपुर मंडल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया गया, जिसमें विभाजन के दौरान हुए संघर्षों, बलिदानों और आजाद सेनानियों की स्मृति में सोनपुर स्टेशन पर एक चित्र प्रदर्शनी हुई. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमित शरण, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित हुए. कार्यक्रम में विभाजन की त्रासदी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को साझा किया गया और उन लाखों लोगों को याद किया गया जिन्होंने इस कठिन समय में अपार कष्ट सहन किये. मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा विभाजन केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि लाखों लोगों की पीड़ा, संघर्ष और पुनर्निर्माण की कहानी है. हमें उनके बलिदानों को याद रखते हुए एक समावेशी और एकजुट भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए.कार्यक्रम के दौरान मौन श्रद्धांजलि दी गयी और विभाजन से संबंधित चित्र प्रदर्शनी एवं दस्तावेजों का अवलोकन भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है