पूर्व सैनिक के बंद घर से चोरों ने की लाखों की चोरी
लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर चैनपुर गांव में चोरों ने एक बार फिर बंद घरों को निशाना बनाया है. जहां पूर्व सैनिक के बंद घर में रविवार की रात चोरों ने घर का ताला काटकर लाखों रुपये के जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया.
लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर चैनपुर गांव में चोरों ने एक बार फिर बंद घरों को निशाना बनाया है. जहां पूर्व सैनिक के बंद घर में रविवार की रात चोरों ने घर का ताला काटकर लाखों रुपये के जेवर, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया. इस संबंध में चैनपुर गांव निवासी पूर्व सैनिक प्रभाकर तिवारी ने बताया कि वह अपने बेटे का आपरेशन कराने के लिए बीते गुरुवार को पटना गए थे. सोमवार को आपरेशन कराकर जब वह वापस लौटे, तो घर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. जब प्रभाकर तिवारी घर के अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि अंदर के चारों कमरों के ताले भी कटे हुए हैं. घर का सारा सामान, जिसमें गोदरेज की अलमारी और बक्से शामिल हैं टूटे और बिखरे पड़े थे. यह देखते ही उनके आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर जुट गए. इन्होंने बताया कि चोरों ने उनके घर से जेवर, कपड़े, एक एलईडी टीवी, और कुछ नगदी समेत करीब दो लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया है. चोरों ने बड़ी इत्मीनान से ताले काटकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी तत्काल लालगंज थाना को दी गई. सूचना मिलते ही लालगंज थाना के दारोगा रोहित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वही टूटे हुए गोदरेज, बक्सा का फिंगर का नमूना लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग की है. जिससे बंद घरों में हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
