hajipur news. दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया सामान
चोरी की सूचना पर लालगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की
लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग जगहों पर चोरों ने तीन गुमटीनुमा दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर लिया है. चोरी की सूचना पर लालगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और आगे की कार्यवाई में जुट गयी है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है. इस संबंध में बताया जाता है कि पहली घटना लालगंज थाना क्षेत्र के लंगड़ी पाकड़ और सब्जी मंडी में हुई, जहां चोरों ने बम भोले पान भंडार एवं रूपेश पान पैलेस को निशाना बनाया. दुकानदार रामाधार भगत और शिवचंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे. जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरो ने दुकान का सामान और दुकान में रखा गया कुछ नकदी रुपये ले गये. दूसरी घटना जैतीपुर के बजरंगबली चौक की है. यहां भी देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर दुकान का सारा सामान लेते गए और दुकान खाली कर दिया. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक भुवनेश्वर सिंह को दी. जब वह अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान का ताला टुटा हुआ है. दुकान का सारा समान सहित उसमें रखा कुछ नकदी भी चोरो लेते गए हैं. भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि वे काफी गरीब और बेसहारा हैं तथा इसी दुकान पर उनकी रोज़ी-रोटी निर्भर थी. थाना क्षेत्र में हो रही इस तरह की लगातार चोरी की घटना से दुकानदारों में भय एवं पुलिस प्रशासन पर आक्रोश है. ंस्थानीय दुकानदारो ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने एवं चौक चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. जिससे भविष्य में होने वाली ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. इस संबंंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों जगहों पर चोरी की घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल वहां पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस मामले में प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. चोरों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द चोरी के मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
