hajipur news. महनार करनौती से ट्रांसफाॅर्मर की चोरी, बिजली आपूर्ति ठप
घटनास्थल के पास स्थित खेत में ट्रांसफाॅर्मर के टूटे-फूटे पुर्जे बिखरे मिले
महनार. करनौती पंचायत के वार्ड एक से रविवार की देर रात 16 केवी क्षमता का ट्रांसफाॅर्मर चोरी कर ली गयी. घटना के बाद बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. घटनास्थल के पास स्थित खेत में ट्रांसफाॅर्मर के टूटे-फूटे पुर्जे बिखरे मिले. लोग आशंका जता रहे हैं कि चोरों ने ट्रांसफाॅर्मर को खोलकर कीमती सामान निकाल लिया और शेष को खेत में फेंक दिया. ट्रांसफाॅर्मर चोरी हो जाने से रात से ही लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी, मोबाइल चार्जिंग व अन्य काम में परेशानी हो रही है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को दी है. कंपनी ने जल्द दूसरा ट्रांसफाॅर्मर लगाकर बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया है. चोरी की सूचना अब्दुल्ला चौक ओपी को भी दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर खेत में मिले पुर्जों के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
