hajipur news. महुआ थाना के समीप की फल दुकान से चोरी

गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान दुकानदार कुछ पल के लिए दंग रह गया

By GOPAL KUMAR ROY | October 24, 2025 5:52 PM

महुआ. महुआ थाना परिसर के समीप चोरों ने बुधवार की रात्रि एक फल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. जानकारी के अनुसार पुराने बाजार महुआ निवासी विनोद साह के दामाद की फल दुकान से बुधवार की रात्रि चोरी हो गयी. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान दुकानदार कुछ पल के लिए दंग रह गया. जब पर्दा हटाकर देखा तो ठेला पर रखे गए 50 हजार से ज्यादा रुपए के सेव, नारियल, कीवी, संतरा, वेदाना, अनार के साथ अन्य फलों की चोरी कर ली गयी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है