hajipur news. गुड़मिया में घर का ताला काटकर चोरी

घर का ताला टूटा देख स्थानीय लोगों ने गृहस्वामी को घटना की सूचना दी, गृहस्वामी रामजी शाह रोजगार के सिलसिले में सपरिवार मोतिहारी रहते हैं

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 14, 2025 7:47 PM

लालगंज. करतांहा थाना क्षेत्र के गुड़मिया पंचायत के वार्ड नंबर-10 में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला काटकर चोरी कर ली. चोर जेवरात व महंगे सामान गायब कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. बताया गया कि गृहस्वामी रोजगार के सिलसिले में सपरिवार मोतिहारी रहते हैं. घर का ताला टूटा देख स्थानीय लोगों ने रामजी साह को घटना की सूचना दी. उसके बाद डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने तहकीकात किया और करतांहा थाना की पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं सड़क से लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है