Hajipur News: मानसिक तनाव में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सहदेई थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने बथान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान विनोद राय की 48 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
हाजीपुर. सहदेई थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने बथान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान विनोद राय की 48 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सहदेई पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. परिजनों के अनुसार, रिंकू देवी पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी और उसका इलाज चल रहा था. शुक्रवार की शाम वह बथान में गयी और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब उसका पति काम से घर लौटा, तो उसने पत्नी को फंदे से लटका पाया. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये और पुलिस को सूचना दी. परिवार के अनुसार, आर्थिक तंगी के कारण महिला परेशान रहती थी, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. माना जा रहा है कि डिप्रेशन के कारण महिला ने यह कदम उठाया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सहरिया गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
