Hajipur News : उत्तराखंड से आयी टीम ने पुनरीक्षण की ली जानकारी

मतदाता सूची शुद्धीकरण की संपूर्ण कार्यशैली, सूची की कार्यवाही, प्रक्रिया एवं स्थलीय कार्यप्रणाली का स्थलीय अवलोकन एवं अध्ययन कर उत्तराखंड राज्य में आगामी समय में प्रस्तावित पुनरीक्षण कार्यों की गुणवत्ता सुधार के लिए सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य से एक अध्ययन टीम गठित की गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 22, 2025 11:04 PM

हाजीपुर. भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में चल रहे विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान 2025 चल रहा है. मतदाता सूची शुद्धीकरण की संपूर्ण कार्यशैली, सूची की कार्यवाही, प्रक्रिया एवं स्थलीय कार्यप्रणाली का स्थलीय अवलोकन एवं अध्ययन कर उत्तराखंड राज्य में आगामी समय में प्रस्तावित पुनरीक्षण कार्यों की गुणवत्ता सुधार के लिए सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य से एक अध्ययन टीम गठित की गयी है. उक्त अध्ययन दल 20 जुलाई से 24 जुलाई तक बिहार भ्रमण पर रहेगा. इसी क्रम में उत्तराखंड से आये अध्ययन टीम मंगलवार को वैशाली पहुंच कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह से मुलाकात की. इस दौरान टीम ने डीएम से विशेष गहन-पुनरीक्षण 2025 के कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी ली. विधानसभा क्षेत्र-125 वैशाली के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित विमर्श किया. वैशाली प्रखण्ड के बीएलओ व बीएलओ सुपरवाजर से भी बातचीत की. कार्यक्रम के दौरान जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है