hajipur news. शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर

गोरौल प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुर बांदे में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई

By RAHUL RAY | December 24, 2025 6:46 PM

प्रेमराज. गोरौल प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुर बांदे में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सुधांशु ने की. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों के बीच समन्वय बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इन्होंने शिक्षकों से कक्षा में प्रवेश से पूर्व बच्चों से आत्मीयता बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे बच्चे सहज महसूस करें और पढ़ाई में रुचि बढ़े. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से भी विद्यालय से नियमित रूप से जुड़ने की अपील की. इन्होंने कहा कि हर महीने अभिभावक बैठक आयोजित कर उन्हें सरकार की शिक्षा संबंधी योजनाओं और पढ़ाई के महत्व से अवगत कराना चाहिये. इससे अभिभावक जागरूक होंगे और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में भी वृद्धि होगी. वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहपुर गौस के प्रधान शिक्षक रंजीत कुमार ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की. उन्होंने सभी बच्चों को विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए ड्रेस में ही स्कूल भेजने का आग्रह किया. कार्यक्रम में सुधीर कुमार, नितू कुमारी, विभा कुमारी, ममता रानी, मनोज कुमार, कामिनी कुमारी, मधु कुमारी, कुमार गौरव, मो. फजले इमाम सहित कई शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है