तप रही धरती, उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल

भीषण गर्मी व उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पिछले एक हफ्ते से उमस वाली गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह नौ बजते ही तीखी धूप शरीर को झुलसाने लगती है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 8:54 PM

रविवार को अधिकतम 40 व न्यूनतम 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया तापमान हाजीपुर. भीषण गर्मी व उमस से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पिछले एक हफ्ते से उमस वाली गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह नौ बजते ही तीखी धूप शरीर को झुलसाने लगती है. प्रचंड गर्मी व उमस की वजह से दोपहर में लोग घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा सा छा जाता है. शाम में सूरज ढलने के बाद ही बाजार की सड़क पर चहल-पहल शुरू होती है. उमस भरी गर्मी के चलते सड़कों पर वही लोग दिख रहे हैं, जिन्हें कोई जरूरी काम है. तापमान का हाल है कि रविवार को अधिकतम 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तन को जला देने वाली चिलचिलाती धूप व उमस वाली गर्मी से तपी धरती देर शाम तक गर्म ही रहती है. इस तपती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. उमस भरी गर्मी ने आम अवाम का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी से बचने को लोग सुबह व शाम को ही बाजार करना मुनासिब समझ रहे हैं, जबकि दोपहर में तप रही धरती के कारण लोग घरों या छांव में बैठकर समय गुजारते हुए इस भीषण गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते हैं. एक तरफ गर्मी की मार से लोग परेशान हैं, तो दूसरी ओर बिजली की आंख मिचौनी भी लगातार जारी है. दिन तो किसी प्रकार कट जा रहा है, लेकिन कभी बिजली नहीं रहने तो कभी लो वोल्टेज की वजह से लोगों को रात गुजारना मुश्किल हो रहा है. इस उमस वाली प्रखंड गर्मी से स्कूली बच्चों का हाल और बेहाल हो रहा है. सुबह तो मजे से बच्चे तैयार होकर ठंड में स्कूल चले जाते हैं, लेकिन तपती दोपहरिया में स्कूलों में छुट्टी के बाद घर लौटने में बच्चों के चेहरे भी लाल हो जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version