Hajipur News : मंगलसूत्र की जगह पहुंचा कफन, मंजिल से पहले टूट गया सपना

शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गयीं जब नवविवाहिता समेत चार लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह हृदयविदारक घटना भागलपुर के नौगछिया में हुई, जब शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे परिवार की कार दो एक ट्रक से टकरा गयी. हादसे में दुल्हन, उसके भाई, एक महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 8, 2025 10:58 PM

हाजीपुर. शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गयीं जब नवविवाहिता समेत चार लोगों की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह हृदयविदारक घटना भागलपुर के नौगछिया में हुई, जब शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे परिवार की कार दो एक ट्रक से टकरा गयी. हादसे में दुल्हन, उसके भाई, एक महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना की खबर मिलते ही लड़के के घर बिदुपुर (हाजीपुर) और लड़की के घर मधेपुरा के ग्वालपाड़ा में कोहराम मच गया. घरों में मातमी सन्नाटा पसर गया. खुशियों से भरे चेहरे पलभर में शोकाकुल हो उठे. परिजन रो-रोकर बेहाल हो गये और कई लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गये.

शादी के बाद जिस घर में दुल्हन की पहली दस्तक होनी थी, वहां अब मातम पसरा है. वहीं, मायके में भी परिवार की उम्मीदें और खुशियां एक झटके में उजड़ गयीं. गांव वालों की भीड़ दोनों ही घरों में जुट गयी है, सभी की आंखों में आंसू हैं और दिलों में सवाल- कि आखिर यह हादसा क्यों हुआ? स्थानीय प्रशासन द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे ने न केवल दो परिवारों को, बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है