संविधान सपनों की बुनियाद पर टिका है : योगेंद्र यादव

बराटी थाना क्षेत्र के काशीपुर में सोमवार को सामाजिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. स्थानीय अमरेंद्र कुमार के आवासीय परिसर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव शामिल हुए.

By DEEPAK MISHRA | October 13, 2025 10:31 PM

राजापाकर. बराटी थाना क्षेत्र के काशीपुर में सोमवार को सामाजिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. स्थानीय अमरेंद्र कुमार के आवासीय परिसर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सपनों की बुनियाद पर टिका है. बाबा साहब ने संविधान में सबको समान अधिकार दिया है. देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली की व्यवस्था पहले से ठीक हुई है, लेकिन पिछले 10 साल से देश पीछे चल रहा है. सत्तापक्ष, विपक्ष को परेशान कर रहा हैं. जो बीजेपी में है, वह ठीक है, जो विपक्ष में है उसकी इडी-सीबीआइ से जांच करायी जा रही है. इस दौरान भारत संवाद के विजेंद्र यादव, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में सोशलिस्ट पार्टी ही आम व्यक्ति की समस्या हल कर सकती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह एवं संचालन अमरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर उपस्थित भारत जोड़ो अभियान बिहार के शहीद कमल, कामायनी स्वामी, ऋषि आनंद, उमेश शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, विजेंद्र यादव, सरोज सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंन्हा, रंजीत कुमार रोशन, सरवन पासवान, अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, बृजभूषण कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है