hajipur news. सेंदुआरी हाइस्कूल में तेजस्वी करेंगे सभा को संबोधित

20 सितंबर को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेंदुआरी हाइस्कूल में होने वाली राजद की बिहार अधिकार यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है

By Shashi Kant Kumar | September 18, 2025 11:02 PM

हाजीपुर. आगामी 20 सितंबर को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के सेंदुआरी हाइस्कूल में होने वाली राजद की बिहार अधिकार यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता उत्पल यादव के नेतृत्व में तैयारी समिति के सदस्यों ने प्रस्तावित सभा स्थल सेंदुआरी हाइस्कूल का भ्रमण किया. इस दौरान श्री यादव ने बताया कि बिहार अधिकार यात्रा विभिन्न विधान सभा का भ्रमण करते हुए आगामी 20 सितंबर को वैशाली के पातेपुर, महुआ एवं हाजीपुर विधान सभा के सेंदुआरी हाइस्कूल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जन सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके पूर्व तैयारी समिति अध्यक्ष सह बिहार विधान सभा सदस्य डा सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय कमेटी की हाजीपुर में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें उत्पल यादव ने तैयारी की समीक्षा का बिंदुवार एक एक करके समिति के लोगों को बताया. इन्होंने कहा कि सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान जिलाध्यक्ष बैधनाथ चन्द्रवंशी, इंजीनियर सुनील कुमार, देव कुमार चौरसिया, प्रेमा चौधरी, प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, लखिंद्र दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है