hajipur news. दो बाइकों की टक्कर में किशोर की मौत
महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद बहुआरा में मरुई गांव के समीप शनिवार की देर रात दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई
जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद बहुआरा में मरुई गांव के समीप शनिवार की देर रात दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई. जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान मौरा बुजुर्ग निवासी सोनेलाल पासवान के 15 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है. घायल किशोर की पहचान उसी गांव निवासी देवेंद्र पासवान के 16 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक शनिवार की रात करीब 12 बजे पंजाब से आए अपने भाई को लाने के लिए बाइक से मरुई चौक जा रहा था. इसी दौरान मरुई गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से ठोकर मार दी. जिससे रंजीत कुमार और नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं टक्कर मारने वाली तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई. जिसे छोड़कर बाइक सवार भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रंजीत और नीरज के परिजनों को दी. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही रंजीत कुमार की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल नीरज कुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि मृतक चार भाई बहनों में सबसे छोटा था. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंचे सगे संबंधी और स्थानीय लोग शोक संतप्त परिजनों को संभालने में जुटे हैं. घटना की सूचना मिलते ही महिसौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को पुलिस ने थाना लाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल और गहन अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
