hajipur news. करेंट की चपेट में आने से किशोरी की गयी जान
वैशाली थाना क्षेत्र की युवती की मुजफ्फरपुर जिले के शिवपुरी स्थित अपने मामा के घर में कपड़ा सुखाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी
वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र की एक युवती की मुजफ्फरपुर जिले के शिवपुरी स्थित अपने मामा के घर में कपड़ा सुखाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह कुछ दिन पहले की मामा के घर गयी थी. उसकी पहचान सलेमपुर गांव निवासी मुकेश सहनी की 17 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर मुजफ्फरपुर पहुंचे परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव लेकर अपने घर सलेमपुर आ गये. परिजनों के अनुसार ज्योति इन दिनों अपने ननिहाल मुजफ्फरपुर गयी हुई थी. वह मामा के घर पर रह रही थी. रविवार सुबह करीब 8 बजे वह कपड़ा सुखाने के लिए गयी थी. इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गयी. घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. आनन-फानन में लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पर मुजफ्फरपुर पहुंचे परिजन शव लेकर सलेमपुर गांव पहुंचे. शव घर पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका इंटर की छात्रा थी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य संध्या कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार राय ने घटना की जानकारी ली. शोकाकुल परिजनों का ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी. उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
