hajipur news. दो बार मैट्रिक परीक्षा देने का आरोप, शिक्षक का वेतन रोका

चेहराकला प्रखंड के मंसूरपुर हलैंया हाइस्कूल के बीपीएससी शिक्षक का वेतन रोकने का मामला सामने आया है

By GOPAL KUMAR ROY | November 5, 2025 5:54 PM

बिदुपुर. चेहराकला प्रखंड के मंसूरपुर हलैंया हाइस्कूल के बीपीएससी शिक्षक का वेतन रोकने का मामला सामने आया है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना शोभा कांत ने बताया कि बीपीएससी शिक्षक राजन कुमार पर बिदुपुर के गोविंदपुर गोखुला गांव के निरंजन कुमार निशांत ने अलग-अलग साल में जन्मतिथि बदल कर मैट्रिक पास कर नौकरी लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया कि राजन कुमार ने 2004 में हाइस्कूल मथुरा से मैट्रिक पास किया था. उसमें जन्मतिथि 25 दिसंबर 1989 अंकित है, जबकि दूसरी बार हाइस्कूल भटोलिया से 2009 में मैट्रिक पास किया, जिसमें जन्मतिथि 12 नवंबर 1993 दर्ज है. इन्होंने छाया प्रति संलग्न करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में डीपीओ ने कहा है कि दो अलग-अलग स्कूलों से दसवीं पास करने का मामला संदेह उत्पन्न करता है. जिसके आलोक में बीपीएससी शिक्षक राजन कुमार का तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया गया है. उक्त मामले में वर्णित तथ्य के लिए राजन कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है