hajipur news. गोरौल की शिक्षिका समस्तीपुर में सम्मानित
राजकीय मध्य विद्यालय आदमपुर की शिक्षिका नीलम कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया
गोरौल. शिक्षक दिवस के अगले दिन समस्तीपुर जिले के रोसड़ा स्थित सभागार में गोरौल प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय आदमपुर की शिक्षिका नीलम कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन सीता देवी एजुकेशन ट्रस्ट के तरफ से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण की नींव शिक्षा पर आधारित है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन सबसे ज्यादा शिक्षक करते है. नई पीढ़ी को संस्कार, ज्ञान और सकारात्मक सोच प्रदान करने का काम भी शिक्षक ही करते है. समारोह में शिक्षिका को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. शिक्षिका की उपलब्धि पर मध्य विद्यालय आदमपुर के प्रधानाध्यापक शशि भूषण कुमार झा, शिक्षक बलराम सिंह, चंद्रभूषण पांडे, मुकेश सावर्ण, रिमा कुमारी, मालती दास, किरण कुमारी सहित अन्य ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
