hajipur news. कोलकाता से नेपाल जा रहा तेल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा

लालगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर-वैशाली मुख्यमार्ग के समीप शहदुल्लाहपुर में हुआ हादसा

By Shashi Kant Kumar | August 27, 2025 10:23 PM

लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर-वैशाली मुख्यमार्ग के समीप शहदुल्लाहपुर में बुधवार की शाम कोलकाता से नेपाल जा रहा तेल भरा टैंकर पलट गया. कोलकाता के हल्दियापुर से नेपाल जा रहा सोयाबीन के कच्चे तेल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसके बाद टैंकर से तेल निकालने की लोगों के बीच होड़ मच गई. वैशाली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन के टैंकर के आगे अचानक आ जाने से टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गड्ढे में तेल भरा टैंकर पलट गया. टैंकर में करीब 30 टन कच्चा सोयाबीन तेल लोड था. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक शाहिद खान को सुरक्षित बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर से पुलिस के हटते ही स्थानीय लोगो ने टैंकर से रिसते तेल को भरने के लिए अफरा-तफरी मचा दिया. लोग बाल्टी, डिब्बा और बर्तन लेकर तेल भरने लग लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है