hajipur news. अचानक बजने लगा बैंक का सायरन

बीते 25 मई की देर रात में भी लालगंज के तीनपुलवा स्थित इसी एक्सिस बैंक की शाखा का सायरन अचानक बजने लगा था

By Abhishek shaswat | June 11, 2025 5:15 PM

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के तीनपुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक का सायरन मंगलवार की शाम अचानक बजने लगा. आवाज सुनकर किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर बैंक के गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना बैंककर्मियों को दी, जिसके बाद वे पहुंचे और बैंक का शटर खोला गया. इसके बाद सायरन को ठीक किया गया. सूचना पर लालगंज थाना की गश्ती गाड़ी भी पहुंच गयी थी. मालूम हो कि इसके पहले बीते 25 मई की देर रात में भी लालगंज के तीनपुलवा स्थित इसी एक्सिस बैंक की शाखा का सायरन अचानक बजने लगा था. उस समय भी हूटर बजने की आवाज पर सुन बैंक के गार्ड श्याम किशोर सिंह ने लालगंज पुलिस और बैंककर्मी को सूचना दी थी. पुलिस के समक्ष बैंक का शटर खोला गया. शटर खोलने के बाद जब देखा गया तो बैंक के अंदर सब कुछ सामान्य था. जिसके बाद हूटर की जांच पड़ताल की गई. जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि हूटर में कुछ खराबी आने के कारण बजने लगा था. ऐसे में लगातार दो बार बैंक का हूटर बजने के संबंध में बैंककर्मियों से हूटर को ठीक करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है