hajipur news. पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा आक्रोश, रैली निकालकर बच्चों ने दी श्रद्धांजलि
छात्रों और शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां लेकर आतंकवाद मुर्दाबाद, शहीदों को सलाम, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाये
राजापाकर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा जघन्य हत्या किए जाने की घटना पर राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों को शरण देने वाले पाकिस्तान को जल्द सबक सिखाया जाए. इसी क्रम में, केसीआई विद्यालय राजापाकर के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने भी इस आतंकवादी हमले के विरोध में आक्रोश जताया और विद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली. साथ ही आतंकी हमले में मारे गये लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. यह रैली विद्यालय के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सैनिक सह शिक्षक महेंद्र राय ने की. विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां लेकर आतंकवाद मुर्दाबाद, शहीदों को सलाम, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए. इसके साथ ही, स्कूल परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि यह समय देश के हर नागरिक के एकजुट होने का है. आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है और हम सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी. यह विरोध प्रदर्शन न केवल आतंकी हमले की कड़ी निंदा थी, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश था कि भारत का हर नागरिक, हर बच्चा देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए सजग और समर्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
